विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

Support us By Sharing

ग्रा.पं. महूकलाँ, उदई कलाँ, सुन्दरी, सांचोली, रोसी, तेसगाँव, बोंल, कुढावल में आयोजित हुए केंप

गंगापुर सिटी, 23 दिसम्बर | भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत गुरुवार को गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा.पं. महूकलाँ व उदई कलाँ, बामनवास उपखण्ड की ग्रा.पं. सुन्दरी व सांचोली, नादौती उपखण्ड की ग्रा.पं. रोसी व तेसगाँव एवं टोडाभीम उपखण्ड की ग्रा.पं. बोंल एवं कुढावल ग्राम पंचायतों में शिविरों आयोजित किए गए|

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है| यह संकल्प यात्रा वंचितों के जीवन स्तर में सुधार प्रशस्त कर प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका अदा कर रही है| जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सम्मान, अवसर और सबल प्रदान करने का कार्य इन शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है|

तहसीलदार एवं डे नोडल अधिकारी सीमा घुणावत ग्राम पंचायत महुकलां, गंगापुर सिटी (राज.) में नौनिहालों को अन्नप्राशन कराते हुए

सही पोषण देश रोशन

सही पोषण देश रोशन ध्येय को सार्थक कर रहा है शिविरों में चलाया जा रहा अन्नप्राशन कार्यक्रम| गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर एवं तहसीलदार व डे नोडल अधिकारी सीमा घुणावत द्वारा अन्नप्रासन कार्यक्रम के दौरान ग्रा.पं. महूकलाँ में वहीं आईसीडीएस विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार मीना द्वारा बामनवास की ग्रा.पं. सांचोली में नौनिहालों को अन्नप्राशन कराकर दुलार किया गया| साथ ही पौष्टिक आहार भी बाँटा गया| इस दौरान डीडी आईसीडीएस ने बताया कि प्रधानमंत्री अन्नप्रासन योजना के तहत शिविरों में मौके पर भी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है| साथ ही पहली बार ठोस आहार करने योग्य हुए नौनिहालों पौष्टिक अन्नप्राशन कराया जा रहा है|

इन योजनाओं में मिल रहा है लाभ

डे नोडल अधिकारी ने बताया कि शिविरों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है|

आईसीडीएस विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार मीना सांचौली ग्राम पंचायत, बामनवास, गंगापुर सिटी में अन्नप्राशन कराते हुए

गंगापुर सिटी में 26 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

डे नोडल अधिकारी ने बताया कि 26 दिसम्बर को गंगापुर सिटी उपखण्ड की खानपुर बड़ौदा व जाटबड़ौदा, बामनवास उपखण्ड की बैराडा व बाढ़मोहनपुर, नादौती उपखण्ड की मेढ़े का पुरा व रलावता, टोडाभीम उपखण्ड की महमदपुर व देवलोन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|

शिविरों में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार भी व्यक्त कर रहें हैं|

इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|

कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|


Support us By Sharing