न्यायिक कर्मचारी संघ ने कया अभय बंसल का स्वागत


सवाई माधोपुर 28 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर मीना कॉलोनी निवासी अभय बंसल के राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होकर 38वीं. रेंक हासिल करने पर जिला न्यायिक कर्मचारी संघ, सवाई माधोपुर द्वारा उनका स्वागत किया गया।
जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि अभय बंसल के पिता शिव कुमार बंसल विशिष्ट न्यायालय, अजा/अजजा, सवाई माधोपुर में रीडर के पद पर कार्यरत है व उनके चाचा आशुतोष बंसल भी अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, स.मा. में रीडर के पद पर कार्यरत है। एक चाचा रघु बंसल वरिष्ठ अधिवक्ता है। अभय बंसल के दादाजी स्व. बनवारी लाल बंसल भी पूर्व में जिला न्यायालय में वरिष्ठ मुंसरिम के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह न्यायिक परिवार के लिए गौरव का अवसर है। जब हमारे किसी साथी के बच्चे का न्यायिक सेवा में उच्च रेंक में चयन हुआ है।
इस अवसर पर जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के महामंत्री अनिल कुमार जैन, सहायक लेखाधिकारी महेश चंद गुप्ता, खेमराज नामा, शिव कुमार बंसल, पूनाराम मीना, राजेन्द्र कुमार नामा, चन्द्रमोहन शर्मा, विशाल राव, आशुतोष बंसल, जीवन शंकर नागर, अब्दुल हक, मनोज कुमार शर्मा, देवदत्त मीना, प्रेमराज बैरवा, मुकेश जैन, भगवान दास सेन, विनोद सिंघल, शुभम शर्मा, रजत शर्मा, भंवर ंिसह माली, आशुतोष गौतम आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now