गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चतुर्थ दिवस मे स्वयं सेविकाओं ने गोद लिए गांव दौलतपुर में सर्वेक्षण एवं श्रमदान किया। स्वयं सेविकाओं ने प्रत्येक ग्रामवासी के घर घर जाकर शिक्षा का महत्व, अनपढ़ लोगों को साक्षरता की जानकारी, स्वास्थ्य की देखभाल, नवजात शिशुओं को टीकाकरण, स्वच्छता के फायदे, तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इसी संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अशोक जांगिड़ नेतृत्व में ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए स्वयं सेविकाओं ने गांव में रैली निकाली, जिसमें छात्राओं ने शिक्षा ऐसी सीढी है, जिससे चलती पीढ़ी है। पढ़ी-लिखी जब होगी माता घर की बनेगी भाग्य विधाता। सभी रोगों की एक ही दवाई चारों और हो साफ सफाई। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना नारे देते ग्राम वासियों को जागरूक किया, साथी स्लोगन लेखन कार्य द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान की आम सभा 5 जनवरी को
अग्रवाल शिक्षण संस्थान की आम सभा 5 जनवरी 2025 रविवार दोपहर 1 बजे अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ की अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी | संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने बताया कि आम सभा में वर्ष 2023- 24 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जावेगा। संस्थान के आय-व्यय, एवं संतुलन चित्र की
पुष्टि की जावेगी तथा संस्थान के विकास एवं भावी योजनाओं के बारे में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा |आमसभा में शिक्षण संस्थान के समस्त स्थाई एवं आजीवन सदस्य भाग लेंगे| ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।