शोभा यात्रा में ठंडे पानी की बोतल बाटकर दिया भाईचारे का संदेश
सवाई माधोपुर( राजेश शर्मा ) 17अप्रैल। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रही वतन फाउंडेशन की टीम लगातार एक के बाद एक आयोजन कर भाई चारे का संदेश दे रही है। इसी कड़ी में आज वतन फाउंडेशन की टीम के सदस्यो ने राम नवमी के मौके पर निकाली गई श्री राम शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार तरीके से स्वागत किया वही श्री राम शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तो को ठंडा पानी पिलाकर न केवल जन सेवा की बल्कि भाई चारे का संदेश भी दिया सेवा। वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की वतन फाउंडेशन की टीम हर धर्म के छोटे और बड़े आयोजनों में कोशिश करता है कि उस कार्यकर्म में फाउंडेशन की ओर से सेवा कार्य कर एक पैगाम भाईचारे के नाम को कायम रखा जा सके, जिसको लेकर ही वतन फाउंडेशन की टीम लगातार धरातल पर जाकर कई कार्यक्रम आयोजित करती है।
हर तबके और हर समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और आपसी आर्मी ने बताया कि भाईचारा कायम बना रहे इसी उद्देश्य को लेकर वतन फाउंडेशन की पूरी टीम हर महापुरुष की जयंती हर धर्म को आगे रखकर अलग अलग तरीके से कार्यकर्म में अपना किरदार निभाकर कार्य करती है ।उन्होंने बताया कि आज इसी उद्देश्य के साथ राम नवमी पर निकाली गई श्री राम शोभा यात्रा में शामिल राम जी के भक्तो को ठंडा जल पिलाकर वतन फाउंडेशन की टीम ने सेवा कार्य किया और बड़े उत्साह के साथ श्री राम शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर एक मिशाल कायम की गई। वतन फाउंडेशन टीम द्वारा किए गए इस कार्य का श्री राम शोभायात्रा में मौजूद राम भक्तो ने टीम वतन फाउंडेशन का प्रशंसा करते हुए आभार जताया।इस मौके पर वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी, राजेश शर्मा,नरेंद्र शर्मा,आसिफ राजा,फिरोज खान,सलमान रंगरेज,महेश योगी,उरूज हुसैन,कैलाश सिसोदिया,गणेश योगी,असीम खान, अली हुसैन,शिवम सिसोदिया,मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।