स्व.राकेश सिंगल की पुण्यस्मृति में यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर कुलर किया भेंट
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर खंडार बस स्टैंड पर आज समाज सेवा में समर्पित रणतभंवर गणेश परिवार समस्त भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में स्व. राकेश कुमार सिंहल की पुण्यस्मृति में उनकी पत्नी मिथलेश सिंहल के द्वारा बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए वाटर कुलर लगाया गया।फाउंडेशन के मुखिया अशोक कुमार खूंटेटा ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा हे ऐसे में यात्रियों की सुविधा ओर उन्हें भीषण गर्मी में ठंडा जल उपलब्ध हो सके इसको लेकर आज बस स्टैंड पर गणेश परिवार के तत्वाधान में स्व राकेश कुमार सिंहल की पुण्यस्मृति में उनकी पत्नी सहित परिजनों की ओर से वाटर कुलर लगाया गया ।जिससे अब यहां आने वाले यात्रियों को शीतल और ठंडा पानी मिलेगा|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।