रणतभंवर गणेश परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में लगाया वाटर कुलर


स्व.राकेश सिंगल की पुण्यस्मृति में यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर कुलर किया भेंट

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर खंडार बस स्टैंड पर आज समाज सेवा में समर्पित रणतभंवर गणेश परिवार समस्त भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में स्व. राकेश कुमार सिंहल की पुण्यस्मृति में उनकी पत्नी मिथलेश सिंहल के द्वारा बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए वाटर कुलर लगाया गया।फाउंडेशन के मुखिया अशोक कुमार खूंटेटा ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा हे ऐसे में यात्रियों की सुविधा ओर उन्हें भीषण गर्मी में ठंडा जल उपलब्ध हो सके इसको लेकर आज बस स्टैंड पर गणेश परिवार के तत्वाधान में स्व राकेश कुमार सिंहल की पुण्यस्मृति में उनकी पत्नी सहित परिजनों की ओर से वाटर कुलर लगाया गया ।जिससे अब यहां आने वाले यात्रियों को शीतल और ठंडा पानी मिलेगा|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now