सूरौठ में युवा ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित, परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय


सूरौठ। कस्बे में स्थित परशुराम धर्मशाला में रविवार को युवा ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने की। बैठक में 10 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर 10 मई को बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवान परशुराम शोभा यात्रा दोपहर 3:15 बजे ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होगी तथा कस्बे के बाजार व प्रमुख मार्गो में भ्रमण करेगी। परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों की ओर से विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जाएगी तथा सरकारी नौकरी में सेलेक्ट हुई ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सूरौठ ब्राह्मण समाज के सह सचिव नरेंद्र बाबा, बबलू तिवाड़ी, विक्की शर्मा, विवेक शर्मा, त्रिलोक शर्मा, भुल्लन बाबा, विजय शर्मा, हितेश शर्मा, चर्चित शर्मा, कपिल शर्मा, यश तिवाड़ी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में अपने सुझाव व्यक्त किये।


यह भी पढ़ें :  एमबीडी महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया नव प्रवेशोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now